ये हैं सपने अमीर होने का !

 ये सपने देते हैं धनवान होने का संकेत !


नमस्कार दोस्तों, आंख बंद होने के बाद हम दूसरी ही दुनिया में चले जाते हैं और कई अलग-अलग तरह के सपनों को देखते हैं। सपनों की श्रृंखला में आज हम बात करेंगे ऐसे सपनों की जो हमें अमीर बनने के संकेत देते हैं। सपने हमारे जीवन और वास्तविकता के बीच की एक अहम कड़ी हैं। स्वप्न की दुनिया एक खूबसूरत दुनिया मानी जाती है। सपनों का हमारे जीवन में आना शुभ और अशुभ दोनों संकेतों को दर्शाता है। आज के लेख में हम बात करेंगे ऐसे सपनों की जो हमारे जीवन में अमीरी के संकेत देता है।


सपने में भगवान को देखना


अगर आप ने अपने इष्ट देव या फिर भगवान को सपने में अक्सर देखा हैं, तो आप पर प्रभु की असीम कृपा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे सपनों को किसी को बताना नहीं चाहिए। ऐसे सपने उस व्यक्ति को ही आते हैं, जो भगवान का बहुत अधिक प्रिय होता है, या फिर जिसका दिल बहुत ही कोमल होता हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब भगवान आपके सपने में आते हैं, तो भगवान आपके सभी दुखों को हर लेते हैं। किसी तीर्थ स्थल को देखना:- स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब मनुष्य अपने सपने में किसी तीर्थ स्थल को देखता हैं, तो मनुष्य बहुत ज्यादा सकारात्मक उर्जा से घिरा हुआ होता है और ऐसे सपने आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण होने का संकेत देते है। यानी अब आपके धनवान होने के दिन बहुत ज्यादा करीब हैं।


हरे भरे खेतों को देखना


अगर मनुष्य सपने में हरे-भरे खेतों के साथ किसान को भी देखता है, तो यह सपना आपके जीवन में सुख और आनंद के संकेत देता हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर मनुष्य खेत में काम करते हुए किसी किसान को देखता है, तो जातक के जीवन में अज्ञात स्त्रोत से धन की प्राप्ती होने वाली हैं या फिर नौकरी में उन्नति होने वाली है। धन की देवी माता लक्ष्मी आप से बहुत खुश हैं।


बहती हुई धारा का दिखना


सपने में किसी नदी या किसी झरने की बहती हुई धारा देखना भी स्वप्न शास्त्र में शुभ माना गया है। जब भी जातक को ऐसे सपने आते हैं, तो आपको बहुत खुश होना चाहिए। ऐसे में आपको समझ लेना चाहिए की आपके घर में खुशियां दस्तक देने वाली हैं और जल्द ही आप के दुखों का भी अंत होने वाला हैं। ऐसा सपना धन प्राप्ति का संकेत भी होता है। दोस्तों इस के साथ ही ऊंचे-ऊंचे पर्वतों से बहते हुए को अगर आप पीते हुए सपने में देख लेते हैं, तो यकीन मानिए आपके अमीर बनने की प्रबल संभावना है।


माता पिता का सपना


अगर आपके माता पिता आपको जल पिलाते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका आशय हुआ कि अब आपको कामयाबी जल्द ही मिलने वाली है। माता-पिता का सपनों में आना ईश्वर का आशीर्वाद माना जाता है और ऐसे मनुष्य को हर हाल में कामयाबी मिलती हैं। तो दोस्तों आज के लेख में हमने जाना कौन से सपने अमीर बनने का संकेत देते हैं। सपनों की दुनिया की ऐसी ही अधिक जानकारियों के लिए श्री मंदिर से जुड़े रहें।

Information & Technology Releted Blog

Shiv Kumar is a 28-year-old single digital marketer from Ranchi, India. He has an annual income of INR 80000 and lives with his parents. Aarav is passionate about blogging and wants to establish himself as an influential blogger in India.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने